विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2019

हनीप्रीत ने रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की

हरियाणा के रोहतक की एक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से उसकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत ने सोमवार को मुलाकात की.

हनीप्रीत ने रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की
हनीप्रीत ने रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मुलाकात की. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा के रोहतक की एक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से उसकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत ने सोमवार को मुलाकात की. डेरा प्रमुख को दो साल पहले बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दोनों के बीच यह ऐसी पहली मुलाकात है.

अधिकारियों ने बताया कि हनीप्रीत के साथ एक वकील और डेरे का एक कर्मी था. उसने सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के साथ करीब 40 मिनट तक बातचीत की. हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. उसे पंचकूला हिंसा मामले में महीने भर पहले ही जमानत मिली है.

गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के तुरंत बाद भड़की हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: