विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2013

गृह मंत्रालय ने बच्ची से बलात्कार के मामले की रपट पुलिस से मांगी

गृह मंत्रालय ने बच्ची से बलात्कार के मामले की रपट पुलिस से मांगी
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में दिल्ली पुलिस से रपट मांगी है।

सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को तलब कर मामले की विस्तृत रपट मांगी है। शाम को मंत्रालय के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के बीच इस मामले पर बातचीत हुई।

मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि पुलिस तेज कार्रवाई करे और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

इस बीच पीड़ित बच्ची को बेहतर इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया गया है।

यह घटना गांधीनगर की है, जहां आरोपी ने कथित तौर पर इस बच्ची को चार दिन तक बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उससे बलात्कार किया, जिससे बच्ची के गुप्तांग में गंभीर चोटें आईं।

बच्ची के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज करने में ना नुकुर की और बच्ची को ढूंढ़ने में भी देरी की।

पुलिस उस फरार पड़ोसी को ढूंढ़ने में जुटी है जो गांधी नगर में उसी मकान के भूतल पर रहता था, जहां बच्ची अपने परिवार के साथ रहती थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बच्ची को फ्लैट से बरामद किया गया, उसकी हालत बेहद नाजुक थी।

बच्ची की मां ने कहा कि पीड़िता जब बाहर खेलने गई थी तभी उसे अगवा कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति ने बच्ची को कमरे में ताले में बंद कर दिया और उससे बलात्कार किया। मुझे सरकार से न्याय चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची से रेप, दिल्ली रेप, दिल्ली में बच्ची से बलात्कार, गांधी नगर में रेप, गृह मंत्रालय, Rape In Gandhi Nagar, Child Raped, Delhi Rape, Home Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com