विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

रूस में बोले गृहमंत्री राजनाथ, दुनिया आतंकवाद और कट्टरता के बड़े खतरों का कर रही सामना

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया आतंकवाद और कट्टरता के रूप में दो बड़े खतरों का सामना कर रही है और भारत इस खतरे को खत्म करने के लिए कोशिश कर रहा है.

रूस में बोले गृहमंत्री राजनाथ, दुनिया आतंकवाद और कट्टरता के बड़े खतरों का कर रही सामना
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
मॉस्को: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया आतंकवाद और कट्टरता के रूप में दो बड़े खतरों का सामना कर रही है और भारत इस खतरे को खत्म करने के लिए कोशिश कर रहा है. सिंह ने बुधवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रूस की उनकी तीन दिवसीय यात्रा से सुरक्षा, आतंकवाद रोधी, कट्टरता रोधी, मादक पदार्थ तस्करी रोधी, नकली मुद्रा, सूचना साझा करने और इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों के प्रशिक्षण पर दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने के ठोस परिणाम निकले हैं.

पढ़ें: गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस दौरे पर, दो अहम समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि दुनिया आतंकवाद और कट्टरता के रूप में दो बड़े खतरों का सामना कर रही है. गृहमंत्री ने भारतीय समुदाय को उकसावे की विभिन्न कार्रवाइयों का जवाब देने में भारतीय सशस्त्र बलों के दृढ़ निश्चय के साथ-साथ घुसपैठ कर चुके आतंकवादियों का खात्मा करने और आतंकवाद को नियंत्रित करने में भारत सरकार के प्रयासों के बारे में सूचित किया.

पढ़ें: राजनाथ सिंह का निर्देश- जम्मू-कश्मीर सरकार पत्थरबाज नाबालिगों को जेल सुधार गृह में भेजें

अपनी यात्रा पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारत और रूस के बीच संबंधों के लंबे इतिहास और नींव का जिक्र किया तथा रूस को भारत के सबसे विश्वसनीय मित्रों में से एक बताया. उन्होंने रूस में प्रत्येक भारतीय द्वारा किए जा रहे काम की सराहना की तथा उन्हें भारत का सांस्कृतिक दूत बताया. सिंह ने कहा कि उनके और भारत के बीच भौगोलिक तौर दूरी बड़ी हो सकती है लेकिन कभी भी भावनात्मक दूरी नहीं हो सकती.

पढ़ें: इस्‍लाम में यकीन करने वाला कोई भी हिन्दुस्तानी मुसलमान आईएस को देश में जड़ नहीं जमाने देगा : राजनाथ

उन्होंने वहां एकत्रित लोगों को जन धन योजना, मेक इन इंडिया, तेज आर्थिक प्रगति के लिए आधार के कार्यान्वयन के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में देश को विकसित करने में राजग सरकार की पहलों के बारे में बताया. गृहमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक बनने की राह पर है. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास से लेकर भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने तक मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में बहुत कुछ किया है तथा देश के लोगों की साख बढ़ाई है.

VIDEO: 'रन फॉर युनिटी' से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भाषण

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: