विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

महाराष्ट्र के गृह मंत्री का दावा, लॉकडाउन होने के बाद से साइबर क्राइम बढ़ गए

Lockdown: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर पर भड़ाकाऊ पोस्ट डाले जा रहे, महिलाओं के बारे में गलत पोस्ट, वीडियो डाले जा रहे, अफवाहें फैलाई जा रहीं

महाराष्ट्र के गृह मंत्री का दावा, लॉकडाउन होने के बाद से साइबर क्राइम बढ़ गए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि लॉकडाउन होने के बाद से साइबर क्राइम बढ़ गया है.
मुंबई:

Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का दावा है कि जब से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन हुआ है तब से साइबर क्राइम बढ़ गए हैं. खासकर सोशल मीडिया के जरिए समाज मे द्वेष फैलाना और महिलाओं पर हिंसा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति बढ़ गई है. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाती रहेगी.

देशमुख ने कहा है कि लॉकडाउन होने के बाद साइबर क्राइम बढ़ गया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया- फेसबुक, व्हाट्स ऐप, ट्विटर पर भड़ाकाऊ पोस्ट डालना, महिलाओं के बारे में गलत पोस्ट डालना, वीडियो डालना, अफवाहें फैलाना, समाज में सामाजिक दरार खड़ी करना जैसे कृत्य हो रहे हैं. यह सब गलत चीजें हैं. बीच में टिकटॉक के माध्यम से बलात्कार और एसिड अटैक को प्रोत्साहन देने वाले वीडियो भी वायरल हुए थे. 

देशमुख ने कहा है कि ''इस तरह के वीडियो या पोस्ट डालना सरासर गलत है. महाराष्ट्र साइबर क्राइम विभाग इस पर पूरा ध्यान दे रहा है. हम किसी को नहीं बख्शेंगे. जो भी इस प्रकार के वीडियो या पोस्ट डालेगा उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई महाराष्ट्र का साइबर क्राइम विभाग करेगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com