कानपुर:
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं तथा छात्रों को पार्टी से जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर जोन में एक नया और अनोखा अभियान शुरू किया है। इसके तहत एक हजार से अधिक नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और बात करने का मौका प्रदान किया जाएगा।
अगर कोई भाजपा कार्यकर्ता या नेता 1000 नए युवा सदस्य नहीं जोड़ पाता है, लेकिन 500 नए सदस्य बना लेता है तो पार्टी उसे भी निराश नहीं करेगी। उस नेता या वरिष्ठ कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा।
भाजपा के कानपुर जोन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाल चन्द मिश्रा ने बताया कि नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की यह योजना कानपुर जोन के अन्तर्गत सभी आठ जिलों में शुरू की गई है। इस योजना का प्रथम चरण मंगलवार से शुरू हो गया है और यह 15 सितंबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं और छात्रों को पार्टी का प्रारंभिक सदस्य बनाएं। इन युवाओं की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए तथा इनसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के रूप में केवल पांच रुपये शुल्क लिया जाएगा, जिसकी रसीद भी इन नए युवा सदस्यों को दी जाएगी।
अगर कोई भाजपा कार्यकर्ता या नेता 1000 नए युवा सदस्य नहीं जोड़ पाता है, लेकिन 500 नए सदस्य बना लेता है तो पार्टी उसे भी निराश नहीं करेगी। उस नेता या वरिष्ठ कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा।
भाजपा के कानपुर जोन के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाल चन्द मिश्रा ने बताया कि नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की यह योजना कानपुर जोन के अन्तर्गत सभी आठ जिलों में शुरू की गई है। इस योजना का प्रथम चरण मंगलवार से शुरू हो गया है और यह 15 सितंबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं और छात्रों को पार्टी का प्रारंभिक सदस्य बनाएं। इन युवाओं की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए तथा इनसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के रूप में केवल पांच रुपये शुल्क लिया जाएगा, जिसकी रसीद भी इन नए युवा सदस्यों को दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, भाजपा के एक हजार सदस्य, अनुराग ठाकुर, Narnedra Modi, One Thousand Members, Anurag Thakur