अयोध्या:
वीएचपी की इस यात्रा को लेकर अयोध्या का संत समाज बंटा हुआ नजर आ रहा है। अयोध्या में विवादित परिसर में बने राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास के मुताबिक इस यात्रा में धर्म से ज्यादा राजनीति नजर आ रही है। उनका कहना है कि यह यात्रा पारंपरिक नहीं है और वीएचपी सिर्फ अपने जनसंपर्क के लिए यह यात्रा कर रही है।
उन्होंने कहा कि भादो में इस तरह की परिक्रमा का कोई विधान नहीं है। ऐसे में उनके जैसे कई साधू इस यात्रा का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य यह है कि वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल, जो अब तक मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम कहकर संबोधित कर रहे थे, ने मुलायम सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम में मुलायम सिंह और सिंघल पर तमाम आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि भादो में इस तरह की परिक्रमा का कोई विधान नहीं है। ऐसे में उनके जैसे कई साधू इस यात्रा का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य यह है कि वीएचपी प्रमुख अशोक सिंघल, जो अब तक मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम कहकर संबोधित कर रहे थे, ने मुलायम सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इस पूरे कार्यक्रम में मुलायम सिंह और सिंघल पर तमाम आरोप लगाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं