राहत और बचावकार्य जारी
बिलासपुर:
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सुरंग में फंसे तीन में से दो लोगों से संपर्क हो पाया है। इन लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन लगभग 100 मीटर का हिस्सा धंसने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं।
सुरंग की खुदाई के दौरान एक हिस्सा धंसने से तीन लोग इसमें फंस गए थे। यह हादसा 12-13 सितंबर की रात को हुआ था और तब से अब तक किसी को भी निकाला नहीं जा सका है। किसी तरह से इन लोगों तक ऑक्सीजन,दवाई पानी और खाना पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह घटनास्थल का जायज़ा लेने पहुंचे थे।
पानी और कीचड़ भी बह रहा हैस जिससे बचावकार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
यह निर्माणाधीन सुरंग चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की चार-लेन का हिस्सा है, जो बिलासपुर और घुमारवीं शहर के बीच कंदरौर में स्थित है। यह जगह राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
सुरंग की खुदाई के दौरान एक हिस्सा धंसने से तीन लोग इसमें फंस गए थे। यह हादसा 12-13 सितंबर की रात को हुआ था और तब से अब तक किसी को भी निकाला नहीं जा सका है। किसी तरह से इन लोगों तक ऑक्सीजन,दवाई पानी और खाना पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह घटनास्थल का जायज़ा लेने पहुंचे थे।
पानी और कीचड़ भी बह रहा हैस जिससे बचावकार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
यह निर्माणाधीन सुरंग चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की चार-लेन का हिस्सा है, जो बिलासपुर और घुमारवीं शहर के बीच कंदरौर में स्थित है। यह जगह राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिमाचल प्रदेश, सुरंग में फंसे मजदूर, बिलासपुर, Himachal Pradesh, Workers Trapped In Tunnel, Bilaspur