विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

हिमाचल प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने डांस के लिए राजनाथ सिंह के भाषण को किया म्यूट

यह कार्यक्रम सोलन के म्युनिसिपल कमेटी हॉल में आयोजित किया गया था. मोबाइल फोन से लिए गए वीडियो में महिलाओं और पुरुषों का एक समूह पारंपारिक लोक नृत्य 'नट्टी' पर नाचते हुए दिखाई पड़ रहा है. 

हिमाचल प्रदेश में BJP कार्यकर्ताओं ने डांस के लिए राजनाथ सिंह के भाषण को किया म्यूट
चंडीगढ़:

हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार के इस हफ्ते तीन साल पूरे हो गए हैं. सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. हिमाचल के सोलन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का विशेष संबोधन हो रहा था, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता डांस करने लगे. उस वक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे। 

यह कार्यक्रम सोलन के म्युनिसिपल कमेटी हॉल में आयोजित किया गया था. मोबाइल फोन से लिए गए वीडियो में महिलाओं और पुरुषों का एक समूह पारंपारिक लोक नृत्य 'नट्टी' पर नाचते हुए दिखाई पड़ रहा है. 

वर्चुअल सेलिब्रेशन के लिए लगाए गए एक बड़े टेलीविजन स्क्रीन में रक्षा मंत्री संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, डांस के दौरान टीवी की आवाज बंद कर दी गई और वीडियो में गाने की धुन सुनाई दे रही है. डांस कर रहे समूह में सोलन बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता और स्थानीय नगर निकाय के पदाधिकारी शामिल हैं. 

वीडियो: लव जिहाद पर यूपी सरकार को झटका, टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेज

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: