विज्ञापन
This Article is From May 08, 2013

हिमाचल : व्यास नदी में बस गिरी, 32 मरे

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर ब्यास नदी में गिर गई। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर कुल्लू से अनी कस्बा जाने के क्रम में नगवैन गांव के पास शाम चार बजे के लगभग एक निजी यात्री बस ब्यास नदी में गिर गई।

कुल्लू के उपायुक्त शरब नेगी ने बताया, "हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस पानी में फंसी हुई है और बचाव कार्य जारी है।"

उन्होंने बताया कि पंजाब के मैदानी इलाके में प्रवेश करने से पहले नदी इस क्षेत्र में पूरे वेग से बहती है। नदी से अब तक 32 शव निकाले गए हैं। घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

राज्य सरकार ने तत्काल सहायता राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रुपये तथा घायलों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बस दुर्घटना, व्यास नदी, Himachal Pradesh, Bus Accident, Vyas River