यह ख़बर 08 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

हिमाचल : व्यास नदी में बस गिरी, 32 मरे

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुल्लू मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी एक निजी बस के उफनती ब्यास नदी में गिर जाने से 32 यात्रियों की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं।
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर ब्यास नदी में गिर गई। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर कुल्लू से अनी कस्बा जाने के क्रम में नगवैन गांव के पास शाम चार बजे के लगभग एक निजी यात्री बस ब्यास नदी में गिर गई।

कुल्लू के उपायुक्त शरब नेगी ने बताया, "हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस पानी में फंसी हुई है और बचाव कार्य जारी है।"

उन्होंने बताया कि पंजाब के मैदानी इलाके में प्रवेश करने से पहले नदी इस क्षेत्र में पूरे वेग से बहती है। नदी से अब तक 32 शव निकाले गए हैं। घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य सरकार ने तत्काल सहायता राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रुपये तथा घायलों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की है।