'केवल हम ही बचे हैं' : हिमाचल भूस्खलन में बचे लोगों का VIDEO आया सामने, देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई थी कई जख्मी हो गए थे.

'केवल हम ही बचे हैं' : हिमाचल भूस्खलन में बचे लोगों का VIDEO आया सामने, देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन की वजह से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. हादसे के दो दिन बाद इसमें बचे दो लोगों का वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी दिख रहे हैं और उनके माथे और चेहरे से खून निकलता हुआ दिख रहे हैं. करीब पांच मिनट के लंबे वीडियो को मोबाइल फोन पर एक लाल टी-शर्ट में पहले यूवक ने बनाया है, जिसने अपनी नाम नवीन बताया है. उसके सिर से खून बह रहा था और उसने हादसे के बारे में वीडियो में बताया है, 

अपने जख्म दिखाते हुए उसने बताया, 'अभी 10 मिनट पहले हमारी कार वहां खड़ी थी, तभी पत्थर उस पर गिरने लगे और वह पलट गई. मैं फ्रंट सीट पर बैठा था. मैं किसी तरह बाहर आया. मेरे सिर पर चोट आई है और खून बह रहा है.'

उसने वीडियो में दिखाया कि सड़क पर किसी तरह बड़े-बड़े ऊपर से आकर गिरे हैं. उसने बताया कि जब पत्थर गिर रहे थे तो मैं एक पेड़ के पीछे छिप गया. तभी वह दिखाता है कि उसका दोस्त नीचे की ओर फंसा है और उसके साथ एक महिला भी है. तभी कुछ पत्थर फिर ऊपर से आते हैं तो वह अपने दोस्तों को कहता है कि पेड़ के नीचे छिप जाए, ऊपर से पत्थर गिर रहे हैं.

इसके बाद वह भी नीचे की ओर जाता है और फिर अपने दोस्त को सावधानी के साथ अपने पास बुलाता है. इस बीच वह दो बार पुलिस को कॉल करने की भी कोशिश करता है, लेकिन उसका कॉल नहीं लग पाता है. उसका जो दोस्त इस हादसे में बचता है, उसने अपना नाम शिरिल बताया. उसके माथे से भी खून निकल रहा है और उसे चलने में भी दिक्कत हो रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है.