विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) और गहरा गया है. मंगलवार को राज्य के कई कॉलेजों में हिजाब के समर्थन और विरोध में छात्रों का हंगामा बढ़ गया. कॉलेजों में पथराव और पुलिस बल के प्रयोग के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक हाई कोर्ट में आज भी हिजाब विवाद पर सुनवाई जारी रहेगी. अदालत ने कल छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी छात्रों और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने दावा किया कि एक रिपोर्ट के अनुसार कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) ने हिजाब विवाद को उकसाया है, इसकी जांच की जाएगी. CFI इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की छात्र शाखा है.

Here are the LIVE Updates on Hijab Row:

कर्नाटक में संविधान का घोर उल्लंघन: ओवैसी 
कर्नाटक में 'हिजाब' विवाद की निंदा करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में संविधान का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है. ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सराय तारिन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ने वाली हमारी बहनें अपनी लड़ाई में सफल हों. कर्नाटक में संविधान के अनुच्छेद 15, 19 और 21 का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है. मैं कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं." यहां पढ़ें पूरी खबर...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com