नई दिल्ली:
तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने की संभावना से इनकार नहीं करने पर भाजपा ने शुक्रवार को मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि होली के बाद उन्होंने अपना असली राजनीतिक रंग दिखा दिया है। पार्टी ने सवाल किया कि कहीं यह उनकी ओर से राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर पलीता लगाना तो नहीं है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी की संभावना से इनकार नहीं किया है। स्पष्ट रूप से डॉ सिंह, जो एक अनिच्छुक राजनेता हैं, ने होली के कुछ दिनों बाद ही अपना असली रंग दिखा दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या डॉ मनमोहन सिंह की टिप्पणी कांग्रेस के अंदर उनके दुश्मनों को लक्षित करती है या राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।’’ प्रसाद ने कहा, बहरहाल ये बातें पूरी तरह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन डॉ सिंह, ‘‘जिनकी सरकार कई बड़े घोटालों में शामिल है और उनमें से कुछ प्रत्यक्षत: उनसे संबंधित है के पंगु, जनविरोधी, अप्रभावी नेतृत्व को लोग नहीं चाहते और वह भी तीसरी पारी के लिए।’’
उन्होंने कहा, सिंह की निजी महत्वकांक्षा या इच्छा क्या है, यह केवल उन्हें या उनकी पार्टी को तय करना है। ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में सिंह का गत लगभग नौ साल का कार्यकाल निश्चित रूप से लोगों के लिए सार्वजनिक चिंता का विषय है। अत: लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच और वर्ष देने के विचार की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है।’’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी की संभावना से इनकार नहीं किया है। स्पष्ट रूप से डॉ सिंह, जो एक अनिच्छुक राजनेता हैं, ने होली के कुछ दिनों बाद ही अपना असली रंग दिखा दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्या डॉ मनमोहन सिंह की टिप्पणी कांग्रेस के अंदर उनके दुश्मनों को लक्षित करती है या राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।’’ प्रसाद ने कहा, बहरहाल ये बातें पूरी तरह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन डॉ सिंह, ‘‘जिनकी सरकार कई बड़े घोटालों में शामिल है और उनमें से कुछ प्रत्यक्षत: उनसे संबंधित है के पंगु, जनविरोधी, अप्रभावी नेतृत्व को लोग नहीं चाहते और वह भी तीसरी पारी के लिए।’’
उन्होंने कहा, सिंह की निजी महत्वकांक्षा या इच्छा क्या है, यह केवल उन्हें या उनकी पार्टी को तय करना है। ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में सिंह का गत लगभग नौ साल का कार्यकाल निश्चित रूप से लोगों के लिए सार्वजनिक चिंता का विषय है। अत: लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच और वर्ष देने के विचार की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, 2014 लोकसभा चुनाव, Prime Minister Manmohan Singh, Ravi Shankar Prasad, 2014 Election