विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2020

केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे को लेकर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है.

केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे को लेकर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
विमान हादसे को लेकर जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
कोझिकोड:

केरल के कोझीकोड में शुक्रवार को विमान के रनवे से फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. विमान में 190 लोग सवार थे. केरल के डीजीपी ने बताया कि विमान हादसे से अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. चार लोग अब भी विमान में फंसे हुए हैं. कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. केरल सरकार और दुबई में मौजूद राजदूत ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके बताया, ''हेल्पलाइन नंबर खुले हुए हैं. इन नंबरों पर आपको दुबई से केरल आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में सवार यात्रियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

एयरपोर्ट कंट्रोल रूम - 0483 2719493
मालापुरम कलेक्टोरेट - 0483 2736320
कोझिकोड कलेक्टोरेट - 0495 2376901

दुबई में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

हेल्पलाइन नंबर - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575

बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद के.जे. अल्फोंस ने कहा कि विमान में सवार एक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है. विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 4 सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि विभाग में सभी लोगों को निकाल लिया गया है और कम से कम 50 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह विमान वंदे भारत कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहा था. यह अभियान कोरोना वायरस महामारी में विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है.  

यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है और उसका मलबा रनवे और उसके आसपास बिखरा पड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: