विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2019

कोलकाता में भारी बारिश, शहर के कई जगहों पर जलभराव, एयरपोर्ट पर उड़ानों में हुई देरी

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में अगले चार घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है.

कोलकाता में भारी बारिश, शहर के कई जगहों पर जलभराव, एयरपोर्ट पर उड़ानों में हुई देरी
बारिश की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में अगले चार घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश पर भी चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की भी सूचना है. सेंट्रल एवेन्यू, बेहाला, इकबालपुरा क्षेत्र काफी प्रभावित हुए है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर विमान भी कुछ घंटों विलंबित हुए हैं.

धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में पहली बार शुरू हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा, इन इलाकों में 2जी सेवा बहाल

वहीं, कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और चार बांग्लादेशी नागरिकों समेत 19 लोग घायल हो गए. राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से कोलकाता में दो और पुरुलिया जिले में दो लोगों की मौत हो गई. खान ने बताया कि कोलकाता में 16 लोग झुलस गए और पुरुलिया में तीन अन्य लोग घायल हो गए.

(इनपुट भाषा से भी)

Video: बाढ़ से हलकान आधा हिंदुस्‍तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com