विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2021

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मददगार बन जुटी सेना, देखें तस्‍वीरें

भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर डूब गए हैं और उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा है. बाढ़ जैसी स्थिति के कारण नौसेना तक को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. साथ ही सेना और वायुसेना भी मदद कर रही हैं.

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मददगार बन जुटी सेना, देखें तस्‍वीरें
भारी बारिश ने केरल के कई जिलों को बेहद प्रभावित किया है.
नई दिल्ली:

केरल (Kerala) के कई जिलों में अत्‍यधिक भारी बारिश (Heavy rain in Kerala) के कारण कई जगहों पर भूस्‍खलन हुआ है. इसके चलते कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से स्‍थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर डूब गए हैं और उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर जाना पड़ा है. बाढ़ जैसी स्थिति के कारण नौसेना तक को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. साथ ही सेना और वायुसेना भी मदद कर रही हैं. बारिश ने केरल को व्‍यापक रूप से प्रभावित किया है, आइए तस्‍वीरों के जरिये जानते हैं कि कैसे केरल के लिए बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. 

7e7ga51g

लोगों के बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है. इडुक्की के कोक्कयार में भूस्‍खलन के बाद एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है. 

832gv7ko

केरल में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. इसके चलते लोग परेशान हैं. उन्‍हें डर है कि कहीं नदियों का पानी उनके घर तक न आ पहुंचे. एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश के बाद मुवत्तुपुझा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई अन्‍य नदियों के जलस्‍तर में भी इजाफा हुआ है. 

rebh3pj8

केरल में भारतीय नौसेना लोगों की मददगार बनकर आगे आई है. लोगों की सहायता के लिए नेवी ने भूस्‍खलन प्रभावित जगहों पर हेलीकॉप्‍टर के जरिये राहत सामग्री पहुंचाई है. साथ ही एनडीआरएफ की कई टीमें लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने में लगातार जुटी है. 

 av2sqkpo

कोट्टायम जिले में भारी बारिश के बाद पानी की निकासी ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश के बाद कई वाहन पानी में डूबे नजर आए. सेना और वायुसेना को स्‍टैंडबाय पर रखा गया था. 

23cslqgg

सेना कोट्टायम जिले के कवाली में मलबे में लापता व्यक्तियों के लिए बचाव अभियान चला रही है. राज्‍य में कई जगह भूस्‍खलन हुआ है, जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई है. 

 

q2qfge5

सेना की ओर से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जवानों की तैनाती की गई है. पैंगोडे सैन्य स्टेशन से कोट्टायम जिले के कांजीरापल्ली में करीब 30 सैन्‍य कर्मियों वाली एक सैन्‍य टुकड़ी को स्थानांतरित किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com