भारी बारिश ने केरल के कई जिलों को बेहद प्रभावित किया है.
नई दिल्ली:
केरल (Kerala) के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश (Heavy rain in Kerala) के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. इसके चलते कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर डूब गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. बाढ़ जैसी स्थिति के कारण नौसेना तक को मदद के लिए बुलाना पड़ा है. साथ ही सेना और वायुसेना भी मदद कर रही हैं. बारिश ने केरल को व्यापक रूप से प्रभावित किया है, आइए तस्वीरों के जरिये जानते हैं कि कैसे केरल के लिए बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं