UP Heavy Rain : दिल्ली ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी बुधवार को भारी बारिश (Heavy rain UP) का कहर देखने को मिला. नोएडा, ग्रेट नोएडा और गाजियाबाद जैसी एनसीआर (NCR) के इलाकों में भी कई घंटों बारिश देखने को मिली. यही नहीं मथुरा और आगरा में भी जोरदार बारिश से कई फीट पानी सड़कों पर भर गया. मथुरा में सड़कों पर कई फीट पानी भरने के बीच जगह-जगह वाहन फंस गए. स्कूल जाने के पहले दिन तमाम बच्चे भी अभिभावकों के साथ परेशान रहे. ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ा.
Heavy rainfall causes severe waterlogging in several parts of Mathura city pic.twitter.com/gNIitMe9hi
— ANI UP (@ANINewsUP) September 1, 2021
दिल्ली में भी करीब 6 घंटे की बरसात से जनजीवन बेहाल रहा. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Heavy Rain) के ज्यादातर इलाकों में यह छोटी बड़ी कक्षाओं के स्कूल खुलने का यह पहला दिन था. लेकिन 6 घंटों की बारिश से दिल्ली और यूपी के तमाम इलाकों में सड़कों पर ही जलभराव की स्थिति नजर आई. घने बादलों के बीच तेज बारिश से कई इलाकों में अंधेरा हो गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज को "2021 के सितम्बर महीने के लिए दक्षिण पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान" किया गया है.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2021
मुख्य विशेषताएँ:
क)सितम्बर 2021 के दौरान पूरे देश में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत (एलपीए) के >110 प्रतिशत) होने की संभावना है। pic.twitter.com/tSfp7as4jE
दिल्ली में, मुनिरका, लोदी गार्डन मिंटो ब्रिज, आईटीओ समेत तमाम इलाकों में वाहन सुबह के वक्त रेंगते नजर आए. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के आसपास भी तेज बारिश देखी गई. मौसम विज्ञान विभाग (Delhi Weather Update) का अनुमान है कि बिजली गरजने के साथ दिल्ली, हरियाणा (Haryana) , उत्तर प्रदेश (UP Rain) , राजस्थान (Rajasthan) के तमाम इलाकों में बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने सितंबर के दौरान पूरे देश में बरसात सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत (एलपीए) के >110 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में समुद्र सतह तापमान ठंडा होने की प्रवृत्ति दिखा रहा है.
मानसून ऋतु के अंत में या उसके बाद ला नीना की स्थिति फिर से उभरने की संभावना बढ़ गई है. चूंकि प्रशांत महासागर और हिंद महासागर पर समुद्री सतह तापमान की स्थिति भारतीय मानसून को प्रभावित करने के लिए जानी जाती हैं, विभाग इन महासागर द्रोणियों में समुद्र सतह स्थितियों के विकास की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं