विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, रोकी गई 'अमरनाथ यात्रा'

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, रोकी गई 'अमरनाथ यात्रा'
अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम और उत्तरी कश्मीर के बालटाल, दोनों आधार शिविरों से यह यात्रा रोक दी गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने श्रीनगर में आईएएनएस को बताया कि पवित्र गुफा के आसपास और बालटाल तथा पहलगाम आधार शिविरों के पहाड़ी मार्गों पर सुबह से ही बारिश हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार पवित्र गुफा की ओर इन दोनों आधार शिविरों से यात्रा रोक दी गई है।

मौसम में सुधार के बाद यात्रा दोबारा शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि गुरुवार तक एक लाख से अधिक भक्तों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू एवं कश्मीर, भारी बारिश, रोकी गई अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा, खराब मौसम, Jammu & Kashmir, Heavy Rain, Amarnath Yatra Interrupted, Bad Weather
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com