विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में बाढ़ से तबाही, 51 की मौत

आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में बाढ़ से तबाही, 51 की मौत
हैदराबाद / गंजाम:

लगातार वर्षा एवं बाढ़ से आंध्र प्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 जिलों के सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है तथा क्षेत्र में सड़क और रेल सम्पर्क बाधित है।

वर्षा और बाढ़ ने आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचाई है जहां गत चार दिनों में 29 लोगों की मौत हुई है तथा इससे वहां जल्द राहत मिलने की संभावना भी नहीं है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के साथ ही ओड़िशा के कई जिलों और दक्षिण बंगाल में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।

ओड़िशा में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। ओड़िशा में प्रमुख नदियों में जलस्तर घटने के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा में छह व्यक्तियों की मौत हो गई तथा इससे कोलकाता और आसपास के जिलों में सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

आपदा प्रबंधन आयुक्त टी राधा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के 16 जिलों के 3230 गांव भारी वष्रा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और 6600 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 405 सिंचाई टैंक तथा 935 किलोमीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जबकि विभिन्न जिलों में नहरों में दरार आने से बस्तियों में पानी भर गया है और फसलें डूब गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश बारिश, बारिश से तबाही, बंगाल की खाड़ी, Andhra Rain, Rain In Andhra Pradesh, Bay Of Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com