विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

तमिलनाडु: मदुरै के मीनाक्षी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक

तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर परिसर के अंदर भीषण आग लग जाने से कम से कम 40 दुकानें जलकर खाक हो गयीं.

तमिलनाडु: मदुरै के मीनाक्षी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में लगी भीषण आग
इस आगलगी में 40 दुकानें जलकर खाक हो गईं
शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी
मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर परिसर के अंदर भीषण आग लग जाने से कम से कम 40 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मंदिर के अधिकारियों ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों में से एक में बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग से मंदिर की प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इसके अधिकतर हिस्से आग से काले हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई : दादर में लोकल ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, कोई हताहत नहीं

सौभाग्य से मंदिर अधिकारियों, कर्मचारियों और दमकल एवं बचाव सेवा अधिकारियों के समय रहते दखल के कारण 1000 स्तंभों वाले हॉल में बनी सभी प्रतिमाएं सुरक्षित हैं. आग बुझाने एवं स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये दमकल विभाग के कर्मचारियों को आधी रात से ज्यादा देर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि नियत समय में मंदिर में पूजा होगी और पूर्वी भाग की सफाई का काम तीन दिन में पूरा कर लिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: मुंबई: कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट में सुबह 8 बजे से लगी आग, बुझाने की कोशिशें जारी

हिंदू भक्त जन सभा, विहिप एवं हिंदू मन्नानी सहित विभिन्न संगठन मंदिर परिसर के अंदर स्थित दुकानों को हटाने तथा परिसर को स्वच्छ रखने की मांग करते रहे हैं. बहरहाल श्रद्धालुओं को आज सुबह मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी गई. वहां मौजूद जिला कलेक्टर वीरा राघव राव ने संवाददाताओं को बताया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, श्रद्धालु हमेशा की तरह मंदिर में पूजा कर सकते हैं.

VIDEO: दिल्ली: बवाना फैक्टरी में आग से 17 की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं
कम से कम 300 पुलिसकर्मियों को मंदिर एवं इसके आस पास सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: