जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है. हालांकि, पाकिस्तानी गोलाबारी का भारतीय सेना भी जवाब दे रही है. अधिकारियों ने कहा कि लगभग 10:30 बजे, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की और छोटे हथियारों से फायरिंग भी की.
सेना ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना भी गोलीबारी कर रही है. दरअसल, 12 घंटे में दोनों देशों के बीच एक्स्चेंज फायरिंग का यह दूसरा दौर है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने आज सुबह 4:30 बजे तक राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार भारी गोलाबारी की.
पुंछ के नौशेरा और कृष्णाघाटी सेक्टर में मंगलवार को भी भारी गोलीबारी हुई. वहीं, बीएसएफ ने कच्छ मे एक पाक घुसपैठिया को पकड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं