
उत्तर भारत में गर्मी तेज हो गई है.
नई दिल्ली:
गर्मी के मौसम ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार वृद्धि होती जा रही है. शुक्रवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. ओडिशा चिलचिलाती धूप का सामना कर रहा, जबकि गर्मी से राजस्थान में जनजीवन बेहाल है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिन का मौसम गर्म रहा. शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
राजस्थान में गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. जैसलमेर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
ओडिशा भी तेज धूप का सामना कर रहा है . राज्य के कम से कम 13 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. पंजाब और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. हिसार में सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम का यह रुख फिलहाल बदलने के कोई आसार नहीं हैं. तापमान में वृद्धि होती जाएगी. इस वर्ष गर्मी तेज होने की संभावना जताई गई है.
(इनपुट एजेंसी से)
राजस्थान में गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. जैसलमेर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
ओडिशा भी तेज धूप का सामना कर रहा है . राज्य के कम से कम 13 जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. पंजाब और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. हिसार में सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम का यह रुख फिलहाल बदलने के कोई आसार नहीं हैं. तापमान में वृद्धि होती जाएगी. इस वर्ष गर्मी तेज होने की संभावना जताई गई है.
(इनपुट एजेंसी से)