संता बंता जोक्स पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली

संता बंता जोक्स पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टली

नई दिल्ली:

सिख समुदाय पर बने संता बंता जोक्स पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई चार हफ्ते के लिए टाल दी है.

याचिका में कहा गया है कि ऐसे संता बंता चुटकुलों से समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि भी खराब होती है. याचिकाकर्ता के अनुसार करीब 5000 वेबसाइटें ऐसी हैं जिनमें सिख समुदाय पर जोक्स रहते हैं. लिहाजा इन पर रोक लगाई जानी चाहिए.

साथ ही भविष्य के लिए गाइडलाइन तय होनी चाहिए. वहीं इस मामले में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी सुझाव के लिए कमेटी का गठन किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर इस तरह के चुटकुलों का इस्तेमाल अगर व्यावसायिक है तो कोर्ट इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेगी और देखेगी कि कानून के दायरे में रहकर इसे कैसे रोका जा सकता है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com