केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसे किसी भी कोविड-19 टीके (Covid Vaccine) के निर्यात पर प्रतिबंध (Vaccine Export Ban) नहीं लगाया है, जिनके सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की औषधि नियामक मंजूरी दे चुका है. मंत्रालय ने मीडिया से इस प्रकार की गलत सूचनाओं के फैलने से रोकने का आग्रह करते हुए यह बात कही है. भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने रविवार को, सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) द्वारा बनाए गए ऑक्सफॉर्ड कोविड-19 टीके 'कोविडशील्ड' और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा तैयार स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' के देश में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके साथ ही विशाल टीकाकरण अभियान का रास्ता साफ हो गया था.
भारत में COVID-19 के UK म्यूटैन्ट स्ट्रेन के 20 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 58 हुआ
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ''केन्द्र सरकार ने किसी भी कोविड-19 टीके के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और यह बात बिल्कुल स्पष्ट हो जानी चाहिये.'' उन्होंने कहा, ''केन्द्र सरकार कहने का मतलब तीन मंत्रालयों स्वास्थ्य मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय से संबद्ध उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग और विदेशी व्यापार महानिदेशालय से है, जो ऐसी परिस्थितियों में फैसले ले सकते हैं.''
भूषण ने कहा, ''लेकिन इनमें से किसी ने भी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. लिहाजा मीडिया से हमारा अनुरोध है कि इस प्रकार की गलत जानकारी को फैलने से रोकने के प्रयास करें.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं