विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

डेंगू के बाद अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू का डर

डेंगू के बाद अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू का डर
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: वैसे तो दिल्ली फिलहाल डेंगू संकट की गिरफ्त में है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को अब घातक स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। मौसम बदलने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में स्वाइन फ्लू के फैलने की आशंका है।

विशेषज्ञों ने कहा, स्वाइन फ्लू का विषाणु एच1एन1 तापमान कम होने और सर्दी आने पर पनपता है। मुद्दा यह है कि यह बीमारी किसी वेक्टर के जरिये नहीं बल्कि हवा के जरिये फैलती है और इसलिए इसका संक्रमण तेजी से होता है।

सफदरजंग अस्पताल में प्रोफेसर और पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. जेसी सूरी ने बताया, बुजुर्गों, मधुमेह पीड़ित, किडनी की समस्या से पीड़ित, कैंसर पीड़ित और गर्भवती महिलाओं को इससे खतरा है और इसलिए उन्हें एहतियात बरतनी चाहिए।

एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार, पिछले साल शहर के अस्पतालों में बड़ी संख्या में स्वाइन फ्लू के मामलों से निपटने में बुनियादी ढांचागत मसलों का सामना करना पड़ा था और उन्होंने इस संक्रमण के फैलने को लेकर इसकी जांच पर जन जागरूकता की आवश्यकता पर चिंता जाहिर की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, डेंगू, स्वाइन फ्लू, Delhi, Dengue, Swine Flu