New Delhi:
मुंबई हमले की साजिश रचने वाले डेविड हेडली को भारत लाने पर सरकार कभी भी गंभीर नहीं रही। यह बात विकीलीक्स के नए खुलासे में सामने आई है। विकीलीक्स के केबल में कहा गया है कि दिसंबर, 2009 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत से ऐसा कहा था। इस बातचीत में नारायणन ने कहा कि हेडली के प्रत्यर्पण की मांग महज जनता को बहलाने का एक दिखावा है और भारत सरकार हेडली के प्रत्यर्पण की उम्मीद नहीं कर रही। विकीलीक्स के मुताबिक अमेरिकी राजदूत रोमर प्रत्यर्पण नहीं चाहते थे, क्योंकि अमेरिका को उम्मीद थी कि हेडली से कई जरूरी जानकारियां मिल सकती हैं। गौरतलब है कि हेडली ने पिछले साल शिकागो की अदालत में अपने गुनाह कबूल लिए थे और अब उसे सजा का इंतजार है और अब जब तक हेडली की अमेरिका में सजा पूरी नहीं हो जाती वो भारत नहीं आ सकता। विकीलिक्स के इस खुलासे को एमके नारायणन ने बेतुका बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं