विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 22, 2019

गांव यात्रा पर उठे सवाल तो बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी- नहीं लिया था 5 स्टार ट्रीटमेंट, सड़क पर भी सो सकता हूं

कुमारस्वामी की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें गांव में लक्जरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी यात्रा से पहले गांव के बाथरूम का नवीनीकरण किया गया था.

Read Time: 3 mins
गांव यात्रा पर उठे सवाल तो बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी- नहीं लिया था 5 स्टार ट्रीटमेंट, सड़क पर भी सो सकता हूं
कर्नाटक:

सीएम एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने हालही में अपना विलेज कैंपेन शुरू किया है. गुरुमितकल के यादगिर जिले में ग्रामा वास्तव्य 2.0 के तहत शुक्रवार को कुमारस्वामी ने उन दावों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्हें गांव में 5 स्टार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कुमारस्वामी ने कहा कि वह रोड पर सोने के लिए भी तैयार थे. चंद्राकी गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, 'क्या थी 5 स्टार की व्यवस्था? मैं रोड पर सोने को तैयार हूं. विपक्ष से कहना चाहता हूं कि अगर मैं आम सुविधाएं भी नहीं ले सकता तो मैं हर दिन काम कैसे करूंगा? एक छोटा सा बाथरूम बनाया गया था. इसे मैं अपने साथ नहीं लेकर जाऊंगा.' 

H-1B वीजा की संख्या सीमित करने के मामले में भारत को राहत देंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, अधिकारी ने किया दावा

कुमारस्वामी की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें गांव में लक्जरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उनकी यात्रा से पहले गांव के बाथरूम का नवीनीकरण किया गया था. 

वहीं इस मामले में कुमारस्वामी ने कहा, 'यह बच्चों की मदद करेगा. मैं यहां एक सामान्य बस से आया. मैं वॉल्वो बस से नहीं आया था. मुझे बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. मैं एक झोपड़ी के साथ-साथ 5 स्टार होटल में सोया था. जब मेरे पिता प्रधानमंत्री थे तब मैं ग्रांड क्रेमलिन पैलेस रूस में सोया था. मैंने जीवन में सबकुछ देखा है. 

कुमारस्वामी ने कहा, 'मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने गांवों में रुकने का कार्यक्रम क्यों बनाया, वे विधान सोउदा में बैठ सकते हैं और काम कर सकते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये चालबाजियां विपक्ष के लिए हैं. मेरे लिए नहीं हैं.' गांव की यात्रा के दौरान कुमारस्वामी ने स्कूल के बच्चों के साथ भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. 

बाइक बोट ने दूसरी कंपनियों को डायवर्ट किए 650 करोड़, दो दर्जन बैंक खाते फ्रीज

किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'किसानों की कर्जमाफी पर हमारे पास पूरी जानकारी है. कलबुर्गी जिला सेंट्रल कॉरपोरेटिव बैंक के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे. किसानों के नए लोन के लिए फैसला कॉरपोरेट मंत्री द्वारा किया जाएगा.    
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तबीयत बिगड़ने के बाद जल संकट पर आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, AAP सांसद पीएम मोदी को लिखेंगे पत्र
गांव यात्रा पर उठे सवाल तो बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी- नहीं लिया था 5 स्टार ट्रीटमेंट, सड़क पर भी सो सकता हूं
5 से 6 लाख रुपए में बेचे गए UGC-NET के पेपर, CBI के हाथ लगे कई सबूत
Next Article
5 से 6 लाख रुपए में बेचे गए UGC-NET के पेपर, CBI के हाथ लगे कई सबूत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;