विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

हैदराबाद पुलिस ने हवाला गिरोह के 7 लोगों को किया गिरफ्तार, जब्त की 5 करोड़ की नकदी

टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जुबली हिल्स चेक पोस्ट के पास से सात लोगों को कथित अवैध धन हस्तांतरण करते पकड़ा.

हैदराबाद पुलिस ने हवाला गिरोह के 7 लोगों को किया गिरफ्तार, जब्त की 5 करोड़ की नकदी
हैदराबाद:

हैदराबाद पुलिस ने कथित हवाला गिरोह का भंडाफोड करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच करोड़ रुपये जब्त किये हैं. मंगलवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह बात कही गई. विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार रात वेस्ट जोन टास्क फोर्स टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जुबली हिल्स चेक पोस्ट के पास से सात लोगों को कथित अवैध धन हस्तांतरण करते पकड़ा. ये सभी गुजरात के मूल निवासी हैं.

 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धन को सत्यापन के लिये आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: