
नई दिल्ली:
पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अगर आप अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
1. जेएनयू छात्र संघ चुनावों में लेफ्ट गठबंधन ने सभी चारों सीटें जीतीं, AISA के मोहित पांडे अध्यक्ष बने
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ने परचम लहराया है. सेंट्रल पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट गठबंधन ने कब्जा जमा लिया है. वाम-एकता गठबंधन के मोहित पांडेय को जेएनयूएसयू का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने बीएपीएसए के राहुल सोनपिम्पले को 409 मतों के अंतर से हराया. अमल पीपी उपाध्यक्ष होंगे. शतरूपा चक्रवर्ती महासचिव होंगी, जबकि तबरेज हसन संयुक्त सचिव होंगे.
2. केजरीवाल की किसान रैली से पहले पंजाब सरकार का आदेश, कोई स्कूल बस सड़क पर न दिखे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मोगा में होने वाली किसान रैली से ठीक पहले पंजाब सरकार ने आदेश जारी कर सभी स्कूल बसों को सड़क से हटने का आदेश दिया है. राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में आदेश जारी किया है.
3. कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ ताजा संघर्ष में दो नागरिकों की मौत, महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों द्वारा पैलेट गन से फायर किए जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोपियां जिले में आंसू गैस का खोल लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई. शोपियां में यवर अहमद की मौत हुई, जबकि अनंतनाग में 26 वर्षीय शख्स की जान गई.
4. हरियाणा में 4.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और गुड़गांव में महसूस किए गए झटके
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर के पास था. खबरों के मुताबिक गुड़गांव में दो सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. दिल्ली में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें 30 सेकंड तक झटके महसूस हुए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
5. 'हाथी' को हटाकर आप 'साइकिल' ले आए, लेकिन ये चल नहीं रही है : राहुल का अखिलेश पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने हमले का रुख मोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी 'साइकिल' अब चल नहीं रही है. राहुल ने खेतासराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले आपने हाथी (बसपा का चुनाव निशान) को हटाया और साइकिल ले आए, लेकिन ये साइकिल (सपा का चुनाव निशान) चल नहीं रही है.'
6. कपिल शर्मा से घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम सार्वजनिक करने की मांग, धरने की धमकी
सोशल मीडिया पर बीएमसी के एक अफसर को कथित तौर पर घूस देने का शोर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर ही भारी पड़ता जा रहा है. कपिल अब भी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मैंग्रोव काटे जाने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत दी है. जबकि मामले में बीजेपी के विधायक राम कदम ने 24 घंटे के अंदर उन्हें घूस मांगने वाले अफसर का नाम सार्वजनिक करने को कहा है.
7. उद्योगपति रतन टाटा, ट्राई चेयरमैन का ट्विटर अकाउंट हैक, की गईं अश्लील टिप्पणियां
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा, दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. शर्मा का खाता शनिवार को हैक हुआ जबकि रतन टाटा का खाता कल हैक हुआ था. टाटा ने ट्वीट करके खेद जताया है कि कल उनका खाता हैक कर लिया गया और इस पर दुर्भावना के साथ गलत ट्वीट किए गए. अब इन नकली पोस्टों को हटा लिया गया है. इस असुविधा के लिए उन्हें खेद है.
8. 11 साल बाद शहाबुद्दीन जेल से रिहा, बोले- लालू मेरे नेता, नीतीश परिस्थितियों के सीएम
बिहार के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन को 11 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन की भागलपुर जेल से रिहाई हुई. जेल से रिहाई के वक्त राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शहाबुद्दीन की अगवानी के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ हैं.
9. आप MLA अमानतुल्लाह पर छेड़खानी का एक और मामला दर्ज, सभी पदों से इस्तीफा
दिल्ली के जामिया नगर थाने में आप एमएलए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ छेड़खानी का एक और मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि अमानतुल्लाह के साले की पत्नी हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि अमानतुल्लाह उसे करीब 4 साल से परेशान कर रहे थे और उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. शिकायतकर्ता ने शिकायत में यह भी कहा कि उसका पति भी एमएलए का साथ दे रहा था और उससे दहेज़ की मांग कर रहा था.
10. एस्सार फोन टैपिंग मामला : एसआईटी ने शिकायतकर्ता से की दो घंटे से ज्यादा पूछताछ
नेताओं, नौकराशाहों, उद्योगपतियों और कई अन्य हाई प्रोफाइल लोगों की एस्सार ग्रुप द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता सुरेन उप्पल से दो घंटे से अधिक समय तक आज पूछताछ की.
1. जेएनयू छात्र संघ चुनावों में लेफ्ट गठबंधन ने सभी चारों सीटें जीतीं, AISA के मोहित पांडे अध्यक्ष बने
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ने परचम लहराया है. सेंट्रल पैनल की चारों सीटों पर लेफ्ट गठबंधन ने कब्जा जमा लिया है. वाम-एकता गठबंधन के मोहित पांडेय को जेएनयूएसयू का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने बीएपीएसए के राहुल सोनपिम्पले को 409 मतों के अंतर से हराया. अमल पीपी उपाध्यक्ष होंगे. शतरूपा चक्रवर्ती महासचिव होंगी, जबकि तबरेज हसन संयुक्त सचिव होंगे.
2. केजरीवाल की किसान रैली से पहले पंजाब सरकार का आदेश, कोई स्कूल बस सड़क पर न दिखे
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मोगा में होने वाली किसान रैली से ठीक पहले पंजाब सरकार ने आदेश जारी कर सभी स्कूल बसों को सड़क से हटने का आदेश दिया है. राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में आदेश जारी किया है.
3. कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ ताजा संघर्ष में दो नागरिकों की मौत, महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों द्वारा पैलेट गन से फायर किए जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि शोपियां जिले में आंसू गैस का खोल लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई. शोपियां में यवर अहमद की मौत हुई, जबकि अनंतनाग में 26 वर्षीय शख्स की जान गई.
4. हरियाणा में 4.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और गुड़गांव में महसूस किए गए झटके
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर के पास था. खबरों के मुताबिक गुड़गांव में दो सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. दिल्ली में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्हें 30 सेकंड तक झटके महसूस हुए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
5. 'हाथी' को हटाकर आप 'साइकिल' ले आए, लेकिन ये चल नहीं रही है : राहुल का अखिलेश पर वार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने हमले का रुख मोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी 'साइकिल' अब चल नहीं रही है. राहुल ने खेतासराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले आपने हाथी (बसपा का चुनाव निशान) को हटाया और साइकिल ले आए, लेकिन ये साइकिल (सपा का चुनाव निशान) चल नहीं रही है.'
6. कपिल शर्मा से घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम सार्वजनिक करने की मांग, धरने की धमकी
सोशल मीडिया पर बीएमसी के एक अफसर को कथित तौर पर घूस देने का शोर कॉमेडियन कपिल शर्मा पर ही भारी पड़ता जा रहा है. कपिल अब भी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मैंग्रोव काटे जाने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत दी है. जबकि मामले में बीजेपी के विधायक राम कदम ने 24 घंटे के अंदर उन्हें घूस मांगने वाले अफसर का नाम सार्वजनिक करने को कहा है.
7. उद्योगपति रतन टाटा, ट्राई चेयरमैन का ट्विटर अकाउंट हैक, की गईं अश्लील टिप्पणियां
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा, दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. शर्मा का खाता शनिवार को हैक हुआ जबकि रतन टाटा का खाता कल हैक हुआ था. टाटा ने ट्वीट करके खेद जताया है कि कल उनका खाता हैक कर लिया गया और इस पर दुर्भावना के साथ गलत ट्वीट किए गए. अब इन नकली पोस्टों को हटा लिया गया है. इस असुविधा के लिए उन्हें खेद है.
8. 11 साल बाद शहाबुद्दीन जेल से रिहा, बोले- लालू मेरे नेता, नीतीश परिस्थितियों के सीएम
बिहार के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन को 11 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. पटना हाइकोर्ट से राजीव रोशन मर्डर केस में जमानत मिलने के बाद शहाबुद्दीन की भागलपुर जेल से रिहाई हुई. जेल से रिहाई के वक्त राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शहाबुद्दीन की अगवानी के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ हैं.
9. आप MLA अमानतुल्लाह पर छेड़खानी का एक और मामला दर्ज, सभी पदों से इस्तीफा
दिल्ली के जामिया नगर थाने में आप एमएलए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ छेड़खानी का एक और मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि अमानतुल्लाह के साले की पत्नी हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि अमानतुल्लाह उसे करीब 4 साल से परेशान कर रहे थे और उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे. शिकायतकर्ता ने शिकायत में यह भी कहा कि उसका पति भी एमएलए का साथ दे रहा था और उससे दहेज़ की मांग कर रहा था.
10. एस्सार फोन टैपिंग मामला : एसआईटी ने शिकायतकर्ता से की दो घंटे से ज्यादा पूछताछ
नेताओं, नौकराशाहों, उद्योगपतियों और कई अन्य हाई प्रोफाइल लोगों की एस्सार ग्रुप द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों की प्रारंभिक जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता सुरेन उप्पल से दो घंटे से अधिक समय तक आज पूछताछ की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टॉप न्यूज, टॉप 10 न्यूज, दिन की बड़ी खबरें, Top News, Top 10 News, Top 10 News Of 24 Hours, Big News Of The Day