विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2011

हाथरस में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है। यह सनसनीखेज घटना जिले के सादाबाद कस्बे की है, जहां बुधवार सुबह रमेश जाटव (47), उनकी पत्नी ममता (42), बेटा गोपाल (19), बेटी दीप्ति (17) और भांजा मोनू (18) मृत पाए गए। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक एसएन भारद्वाज ने संवाददाताओं को बताया कि घर के मुखिया रमेश की गोली मारकर और बाकी परिजनों की गला रेतकर हत्या की गई। वारदात को तड़के अंजाम दिया गया। भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किन लोगों ने और किस मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया। भारद्वाज ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ है, जिसने देर रात दरवाजा खुलवाया। पुलिस ने घटना के पीछे लूट की मंशा से साफ इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथरस, हत्या, अपराध