हाथरस गैंगरेप केस (Hathras Gang Rape Case) को लेकर उत्तर प्रदेश (UP) प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी की पहली रिपोर्ट आते ही संबंधित पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीशचंद्र अवस्थी ने विश्वास दिलाया है कि पीड़ित परिवार की सभी शिकायतों का समाधन किया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव अवनीशचंद्र अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''हमने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की है. दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे. हमने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की पहली रिपोर्ट शाम को मिली. यह रिपोर्ट मिलने ही पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया.''
हाथरस में गैंगरेप मामले को लेकर जातीय लामबंदी होने लगी, मीडिया पर पाबंदी हटी
अवस्थी ने कहा कि ''परिवार की सभी शिकायतों का समाधान निकालेंगे. गांव में सुरक्षा की व्यवस्था बनी रहेगी. आज जनप्रतिनिधियों से भी मिले हैं. उनसे हमने कहा है कि सामाजिक सौहार्द बना रहे.'' डीजीपी ने इस मामले में बात नहीं की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं