हाथरस (Hathras) में दलित युवती के कथित बलात्कार (Gang Rape) और उसकी मौत के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) को लगातार विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने शनिवार और रविवार को लड़की के परिवार से मुलाकात भी की. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे. संजय सिंह और विधायक राखी बिड़लान 5 लोगों के डेलिगेशन के साथ पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को हाथरस जिले के गांव में जाकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इससे, पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने हाथरस जाकर परिवार से मुलाकात की थी. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद और जयंत चौधरी सहित अज्ञात 400 लोग के खिलाफ धारा 188 व 144 का उल्लंघन करने मुकदमा दर्ज हुआ है.
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world