महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने हरियाणा के बहुचर्चित गीतिका शर्मा हत्याकांड के आरोपी एवं नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के सहयोग से सरकार बनाने की पहल करने पर भाजपा की आलोचना करते हुये कहा है कि देश की बेटियां मूकदर्शक बनकर नहीं रहेंगी. देव ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि कांडा के खिलाफ बलात्कार, आत्महत्या के लिये उकसाने और आपराधिक साजिश रचने जैसे संगीन आरोप लगे थे. ऐसे व्यक्ति के समर्थन से सरकार बनाना भाजपा की सत्ता लोलुपता का सबूत है.
उन्होंने कहा, ‘‘जिस पार्टी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया और वह भी हरियाणा की भूमि से, आज वही पार्टी बेटियों का शोषण करने वाले की ताजपोशी कर रही है. यह सत्ता लोलुपता दुर्भाग्यपूर्ण है.'' देव ने कहा कि देश की बेटियां देख रही हैं कि आपके (अमित शाह) लिये सत्ता और महिला सुरक्षा में से क्या महत्वपूर्ण है.
उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि देश की बेटियां मूकदर्शक नहीं रहेंगी और समय आने पर माकूल जवाब देंगी. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में बहुमत के आंकड़े से छह अंक दूर रही भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार के गठन की पहल की है. निर्दलीय विधायक कांडा ने भाजपा को सरकार बनाने में अपना समर्थन देने की पेशकश की है.
VIDEO: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही JJP को 10 सीट
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं