विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

हत्या के आरोपी ने पैरोल पर निकल तीन और लोगों की जान ली, दिल्ली में पकड़ा गया

हत्या के आरोपी ने पैरोल पर निकल तीन और लोगों की जान ली, दिल्ली में पकड़ा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके से हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरियाणा की एक जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद उसने तीन और लोगों की हत्या कर दी. उसके पास मिली सूची में 18 लोगों के नाम हैं, जिनकी वह हत्या करना चाहता था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र यादव ने बताया कि अपराध शाखा ने 13 अक्टूबर को मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास से दीपक तोमर को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि तोमर ने पहली हत्या रोहतक में की थी, जिसमें उसे 2008 में दोषी ठहराया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली पुलिस, हरियाणा, हत्या आरोपी, पैरोल, Delhi, Delhi Police, Haryana, Murder Accused