विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

रॉबर्ट वाड्रा व अन्य के भूमि सौदों की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने दी आयोग को मंजूरी

रॉबर्ट वाड्रा व अन्य के भूमि सौदों की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने दी आयोग को मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फाइल फोटो
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में हरियाणा मंत्रिमंडल ने गुड़गांव के सेक्टर 83 में वाणिज्यिक कालोनियां विकसित करने के लिए उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी सहित कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिए जाने की जांच करने के लिए जांच आयोग गठित करने को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी।

यह आयोग उन परिस्थितियों की जांच करेगा जिनके तहत ‘टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट’ ने लाइसेंस दिए थे और यह भी पता लगाएगा कि क्या लागू कानून एवं नियमों के अनुसार ये कंपनियां लाइसेंस दिए जाने के योग्य थीं।

आयोग विभिन्न व्यक्तियों, मीडिया की खबरों और राजनीतिक दलों द्वारा की गई शिकायतों के साथ साथ इस विषय पर कैग की रिपोर्टों पर भी विचार करेगा। हरियाणा सरकार ने 14 मई को आयोग का गठन किया था।

पिछले साल हुए चुनावों में भाजपा ने हरियाणा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भूमि सौदों को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था। पार्टी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा सहित कुछ लोगों को भूमि नियमों में छूट दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NDTV पोल ऑफ पोल्स: हरियाणा में कांग्रेस सबसे आगे, जम्मू-कश्मीर में बहुमत की तगड़ी फाइट
रॉबर्ट वाड्रा व अन्य के भूमि सौदों की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने दी आयोग को मंजूरी
सोनम वांगचुक को बवाना थाने लाया गया, आज CM आतिशी जाएंगी मिलने
Next Article
सोनम वांगचुक को बवाना थाने लाया गया, आज CM आतिशी जाएंगी मिलने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com