विधानसभा चुनाव होने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी जिसमें सेवानिवृत्ति की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल किया जाना और महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि शामिल हैं।
चंडीगढ़ में हरियाणा कर्मचारी महासंघ और सर्व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद हुड्डा ने घोषणा की कि 58 साल की उम्र पूरा होने के बाद सरकारी कर्मचारी से विकल्प पूछा जाएगा कि क्या वह 60 साल तक नौकरी में बना रहना चाहता है या सेवानिवृत्त हो जाना चाहता है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, 'अब 28 साल के बजाय 20 साल की नौकरी पूरा करने के बाद ही पूरी पेंशन मिलेगी।'
इसके अलावा कई और लोकलुभावनी घोषणाएं की गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं