विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य विधायक साइकिलों से पहुंचे विधानसभा

सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य विधायक साइकिलों से पहुंचे विधानसभा
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को पर्यावरण अनुकूल परिवहन अपनाने का संदेश देने के लिए आज अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे.

62 वर्षीय खट्टर और कई अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक की एक किलोमीटर की दूरी को साइकिल के जरिए तय किया. कुछ महिला विधायक ई-रिक्शा के माध्यम से विधानसभा पहुंचीं.

मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों का ज्यादा इस्तेमाल करने का संदेश देना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि हालांकि उनका यह कदम ‘प्रतीकात्मक’ था लेकिन वह चाहते हैं कि लोगों तक यह संदेश जाए कि साइकिल चलाना सेहत के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही यह पर्यावरण के भी अनुकूल है.

शुक्रवार को शुरू हुए हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक पवन कुमार सैनी कुरूक्षेत्र स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 110 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर चंडीगढ़ स्थित विधानसभा पहुंचे. सैनी आज विधानसभा तक साइकिल चलाने वाले समूह में भी शामिल थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा, साइकिल, हरियाणा विधानसभा, Manohar Lal Khattar Government, Haryana Assembly, Haryana Assembly Monsoon Session, BJP Lawmakers, Pedal To Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com