विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- "मैं हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Handwara Encounter Today: हंदवाड़ा के शहीदों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल, मेजर समेत पांच लोग शहीद हो गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा- हंदवाड़ा में जवानों और सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना दुखद है. उन्होंने आंतकियों से लड़ने में अदम्य साहस का परिचय देते हुए बड़ा बलिदान दिया है. उनका यह बलिदान और साहस कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "मैं हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं. भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है." 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील काज़ी समेत पांच बहादुर जवान अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए."    

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच शनिवार देर रात तक मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल, एक मेजर समेत चार लोग और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं. शहीद होने वालों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब-इस्पेक्टर शकील काजी शामिल हैं. वहीं, इस एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है. 

वीडियो: जम्मू-कश्मीर में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, कर्नल-मेजर समेत 5 शहीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com