
गुड़गांव में महिला से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 महीने की बच्ची को ऑटो से फेंका
बच्ची की गंभीर चोटों के चलते मौत
पीड़िता ने तीन लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
महिला कहा कि जैसे ही वह ऑटो में बैठी पहले से ही मौजूद लोगों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी बेटी रोने लगी. रोने की आवाज से झल्लाकर इन लोगों ने बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया. बच्ची ने गहरी चोटों के चलते दम तोड़ दिया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे के पास ओल्ड खांडसा रोड पर ऑटो के अंदर सामूहिक बलात्कार किया गया.
पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर लिया था, लेकिन तीनों आरोपी अभी भी उसकी गिरफ्त से बाहर हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने ही हरियाणा में 23 साल की एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसकी बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई. रोहतक जिले में उसका क्षत-विक्षत शव पाया गया था.
गुरुग्राम में भी सिक्किम की 22 साल की एक युवती से तीन लोगों ने एक चलती कार में कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे दिल्ली में एक सड़क पर फेंक दिया. पूर्वोत्तर की इस महिला पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह रात करीब दो बजे दिल्ली से यहां सेक्टर 17 स्थित अपने घर लौट रही थी. वह अपने मित्र के साथ शनिवार रात कनॉट प्लेस घूमने गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं