विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

गुरुग्राम में मासूम की हत्या : जानिए क्या है SIT की रिपोर्ट में

एसआईटी ने रविवार को गुरुग्राम के डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल के अंदर कई खामियों को बताया.

गुरुग्राम में मासूम की हत्या : जानिए क्या है SIT की रिपोर्ट में
गुरुग्राम में नामी स्कूल के वॉशरूम में बच्चे की हत्या
गुरुग्राम: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव वॉशरूम में मिला था. इसके बाद लगातार जारी प्रदर्शनों के बीच मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी. एसआईटी ने रविवार को गुरुग्राम के डीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल के अंदर कई खामियों को बताया. 

गुरुग्राम स्कूल में बच्चे की हत्या का आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, परिवार ने कहा-दबाव में कबूला गुनाह

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियों को उजागर किया है, जिससे पता चलता है कि स्कूल में एक-दो नहीं बल्कि कई स्तरों पर लापरवाही बरती जा रही थी. इस बीच बच्चे की हत्या से नाराज लोगों ने स्कूल के पास के एक ठेके को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने वहां शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी लाठीचार्ज कर दिया. कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं. अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मृतक बच्चे के पिता ने लोगों से हिंसा न करने की अपील की. साथ-साथ अपने बच्चे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की.

गुरुग्राम के स्कूल में 'सेक्सुअल असॉल्ट' नहीं कर पाने पर कंडक्टर ने की थी बच्चे की हत्या

स्कूल की लापरवाही
  • तीन सदस्यीय एसआइटी ने डीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में क्या कहा है-
  • सीसीटीवी लगाने में गड़बड़ी की गई थी
  • स्कूल के अंदर ड्राइवर, कंडक्टरों के लिए अलग से टॉयलेट नहीं
  • स्कूल की बाउंड्री टूटी थी, टॉयलेट बिल्कुल सुरक्षित नहीं थे
  • स्कूल कर्मचारियों का सही तरीक़े से पुलिस वेरिफ़िकेशन नहीं
एसआइटी रिपोर्ट के बाद गुड़गांव के कमिश्नर ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को चिट्ठी लिखकर हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com