विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

राजस्थान के मंत्री कटारिया ने पूर्व PM मनमोहन के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल, फिर बोले, सॉरी

राजस्थान के मंत्री कटारिया ने पूर्व PM मनमोहन के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल, फिर बोले, सॉरी
गुलाब चंद कटारिया... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है। राजस्थान के चुरु में एक कार्यक्रम के दौरान जब वह पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब अमेरिका जाते थे तो उन्हें रिसीव करने के लिए ऐरे-गैरे मंत्री जाते थे, लेकिन पीएम मोदी को लेने खुद राष्ट्रपति बराक ओबामा जाते हैं। इसी दौरान उन्होंने पीएम मनमोहन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

यहां देखें वह वीडियो उनके इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। एक केबिनेट स्तर के मंत्री का इस तरह का आचरण बेहद शर्मनाक है भारतीय जनता पार्टी इस पर त्वरित रूप से एक्शन ले और गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाएं।



बवाल मचता देख गुलाब चंद कटारिया ने सोशल मीडिया और एक अखबार से बातचीत में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कुछ भी दुर्भावनापूर्वक नहीं कहा है। किसी को बुरा लगा तो मैं खेद प्रकट करता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
राजस्थान के मंत्री कटारिया ने पूर्व PM मनमोहन के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल, फिर बोले, सॉरी
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com