
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई है।
आयोग ने बुधवार को जारी अपने फैसले में सिद्धू को निर्देश दिया कि वह भविष्य में और ज्यादा सचेत रहें ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन हो और उसका उल्लंघन न हो।
गौरतलब है कि सिद्धू ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जूनागढ जिले में 29 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के खिलाफ कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां की थी।
आयोग ने माना कि सिद्धू ने सांप्रदायिक धार्मिक भावना भड़का कर और विरोधी पक्ष के नेताओं के निजी जीवन पर आपत्त्जिनक टिप्पणी करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इसलिए आयोग ने इस मामले के तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद सिद्धू को फटकार लगाने का निर्णय किया और उन्हें निर्देश दिया कि वह भविष्य में सावधान रहें।
आयोग ने बुधवार को जारी अपने फैसले में सिद्धू को निर्देश दिया कि वह भविष्य में और ज्यादा सचेत रहें ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन हो और उसका उल्लंघन न हो।
गौरतलब है कि सिद्धू ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जूनागढ जिले में 29 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के खिलाफ कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां की थी।
आयोग ने माना कि सिद्धू ने सांप्रदायिक धार्मिक भावना भड़का कर और विरोधी पक्ष के नेताओं के निजी जीवन पर आपत्त्जिनक टिप्पणी करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इसलिए आयोग ने इस मामले के तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद सिद्धू को फटकार लगाने का निर्णय किया और उन्हें निर्देश दिया कि वह भविष्य में सावधान रहें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चुनाव आयोग, गुजरात चुनाव, नवजोत सिंह सिद्धू, आचार संहिता, Election Commission, Gujarat Election, Navjot Singh Siddhu