विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

गुजरात में महिलाओं के लिए मोबाइल फोन हेल्पलाइन

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने महिलाओं के लिए मोबाइल फोन हेल्पलाइन शुरू की है। ‘‘सहायता आपात मदद बचाव टर्मिनल (हार्ट)’’ के जरिये महिलाएं पुलिस की फौरन मदद मांग सकेंगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, एसके नंदा ने बताया कि हेल्पलाइन 8 मार्च को शुरू होगी। शुरूआत में यह प्रायोगिक स्तर पर अहमदाबाद में चलाई जाएगी तथा इसके अनुभवों के बाद इसे राज्य के अन्य हिस्सों लागू किया जाएगा।

इस निशुल्क हेल्पलाइन नंबर की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी। राज्य ने इस परियोजना के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ करार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, महिला हेल्पलाइन, मोबाइल फोन सेवा, Gujarat, Women Helpline Number, Mobile Helpline
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com