
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अखबार में पढ़ा है कि वो एंटीगुआ में है और उसे वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वो उम्मीद कायम रखे. कोर्ट ने चौकसी को जारी नोटिस को उसके आखिरी घर और अखबारों में देने को कहा. यह भी कहा कि अगर फिर भी चौकसी जवाब नहीं देता तो एमिकस क्यूरी नियुक्त करेंगे.
रविदास मंदिर को गिराने के मामले में कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका
दरअसल सुप्रीम कोर्ट दिग्विजय सिंह जडेजा की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें चौकसी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की है. ज्वैलर्स ने चौकसी पर 108 किलो सोने की ठगी करने का आरोप लगाया था और FIR दर्ज की थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया.
मुस्लिम पक्ष ने रुख बदला, कहा- ASI की रिपोर्ट की प्रमाणिकता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता
हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने पर 2 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने चौकसी को नोटिस जारी किया था. तब से ही उसने नोटिस का जवाब नहीं दिया है.
Video: मेहुल चोकसी धूर्त, याचिकाओं का निपटारा होते ही भारत प्रत्यर्पित कर देंगे: एंटीगा के पीएम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं