गुजरात सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूयल्टी टू एनिमल्स (जीएसपीसीए) ने आज वडोदरा जिले के राजमहल रोड से एक पांच फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा गया है. आज सुबह इलाके के कुछ लोगों ने सार्वजनिक बेंच के नीचे एक मगरमच्छ को देखा और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से मगरमच्छ बाहर आ सकता है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित निकाला और वन विभाग के हवाले कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई इसका वीडियो शेयर किया है.
GSPCA के संस्थापक राज भावसर ने कहा, "हमें इस इलाके में रहने वाले एक शख्स ने सुबह करीब 6 बजे फोन किया और बताया कि एक 4 से 5 फुट का मगरमच्छ एक ब्रेंच के नीचे छिपा हुआ है. जिसके बाद दो वॉलेंटियर्स को तुरंत भेजा गया है और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई."
#WATCH Gujarat: A crocodile being rescued by the officials of the Gujarat Society for Prevention of Cruelty to Animals (GSPCA) from a residential area in Vadodara. pic.twitter.com/3sRcEXhL25
— ANI (@ANI) August 16, 2020
उन्होंने बताया कि वॉलेंटियर्स ने बिना किसी नुकसान के मगरमच्छ को बाहर निकाला और उसे वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया.
GSPCA के संस्थापक ने कहा, "बारिश की वजह से कभी-कभी जंगली जानवर खुले में आ जाते हैं. हम लोगों से आग्रह करते हैं उन्हें अपने इलाके में कोई भी जंगली जानवर दिखे तो हमें सूचित करें. हम वहां आएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की जानवार को सुरक्षित निकाला जाए. हमारा हेल्पलाइन नंबर 9825011117 और 9825711118 है."