विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

गुजरात चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेटली और रुपाणी के साथ की बैठक

अरुण जेटली टेलीविजन बहसों में हिस्सा लेने वाले राज्य बीजेपी इकाई के पैनलिस्टों को सोमवार को दिशा-निर्देश देंगे

गुजरात चुनाव : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेटली और रुपाणी के साथ की बैठक
अमित शाह ने अरुण जेटली और विजय रुपानी के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की.
अहमदाबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा के लिए बीजेपी के गुजरात प्रभारी अरुण जेटली और अन्य शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को शाम गांधीनगर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में आयोजित बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया : अमित शाह

सूत्रों ने बताया कि जेटली टेलीविजन बहसों में हिस्सा लेने वाले राज्य बीजेपी इकाई के पैनलिस्टों को सोमवार को दिशा-निर्देश देंगे.

VIDEO : जेटली को मिली अहम जिम्मेदारी

आनन्द जिले के करमसद में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने के बाद शाह रविवार की शाम गांधीनगर आए. वह 26 सितंबर से राज्य में कैंप कर रहे हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: