विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

Gujarat Bus Accident: गुजरात में बस हादसा: 21 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल- PM मोदी ने जताया दुख

Gujarat Bus Accident: उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए.

Gujarat Bus Accident: गुजरात में बस हादसा: 21 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल- PM मोदी ने जताया दुख
Gujarat Bus Accident: गुजरात में यात्रियों से भरा बस पलटा, 21 लोगों की मौत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात में बस हादसा, 21 लोगों की मौत
बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में हुआ हादसा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
अहमदाबाद:

Gujarat Bus Accident: उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में करीब 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी लग्जरी बस के पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में अंबाजी-दांता मार्ग के पहाड़ी रास्ते में त्रिशुलिया घाट में यह भयानक दुर्घटना हुई. बनासकांठा जिले के एसपी अजीत रजीयन ने बताया कि निजी बस में करीब 70 यात्री सवार थे. क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो बैठा.

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बनासकांठा से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. मैं इस हादसे में हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन मौके पर हर प्रकार की संभव मदद देने के लिए काम कर रहा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: