विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

गुजरात में झड़प में बीजेपी नेता, बेटे की मौत, दो गिरफ्तार

गुजरात में झड़प में बीजेपी नेता, बेटे की मौत, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
राजकोट: गुजरात बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इलियास खान पठान और उनके बेटे की कथित रूप से एक विरोधी समूह के साथ झड़प में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार बीजेपी नेता और हज समिति के सदस्य इलियास शनिवार रात जब अपने घर लौट रहे थे तब यहां के सुभाष नगर इलाके में उनके व्यापारिक विरोधियों के एक समूह ने उनपर धारदार हथियारों से हमला किया और उनपर गोलीबारी की। हमलावरों का नेतृत्व अब्बास कचरा नाम के एक व्यक्ति ने किया था।

गांधीग्राम पुलिस थाने के निरीक्षक आर आर सोलंकी ने कहा, ‘पठान के दो बेटे अकबर और आसिफ उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन वे भी हमले में घायल हो गए।’ उन्होंने कहा, ‘तीनों को वोकहार्ट अस्पताल ले जाया गया जहां इलियास और उनके छोटे बेटे आसिफ की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि उनके बड़े बेटे अकबर की हालत स्थिर बतायी जा रही है।’ झड़प में कचरा भी घायल हो गया और उसे स्टलिर्ंग अस्पताल ले जाया गया।

सोलंकी ने कहा कि झड़प की वजह कोई पुरानी व्यापारिक रंजिश बतायी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति और न बिगड़े इसके लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

पुलिस ने कहा कि कचरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है जबकि कचरा ने भी इलियास के बेटे अकबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पुलिस ने अब तक किसी की भी पहचान का खुलासा नहीं किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, बीजेपी नेता की हत्‍या, इलियास खान पठान, भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता, अब्बास कचरा, BJP’s Minority Cell Leader, Gujarat, Iliyas Khan Pathan, Abbas Kachara, BJP Minority Leader Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com