
स्कूलों के लिए गाइडलाइन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया.
कोर्ट को 3 हफ्ते के भीतर जवाब देना है.
मौजूदा पॉलिसी का पालन नहीं करते स्कूल
सीसीटीवी फुटेज में दिखा, गला रेते जाने के बाद घिसटते हुए टॉयलेट से बाहर आया था प्रद्युम्न : पुलिस
इसके अलावा देशभर में बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गाइडलाइन बनाई जाए. याचिका में यह भी कहा गया है कि जो पहले से ही दिशा-निर्देश बनाए गए हैं अगर कोई स्कूल उनका पालन नहीं करता तो उन स्कूलों का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.
गुरुग्राम के स्कूल में कक्षा-2 के बच्चे की शुक्रवार को हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ
गौरतलब है कि सोमवार को ही गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल में छात्र की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, हरियाणा के डीजीपी, सीबीआई और सीबीएसई को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है. छात्र के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही नोटिस जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं