पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिए सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।' उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, '21वीं सदी के लिए देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिए.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीएम मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।' उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, '21वीं सदी के लिए देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिए.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा मिलेगा तथा निर्यात प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी. देश में रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी. पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी दलों और राज्यों के साथ मिलकर ऐसी कर प्रणाली बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे, जिससे कि देश के सभी नागरिकों को फायदा हो और पूरा देश एक जीवंत साझे बाजार के रूप में उभरे.'On this truly historic occasion of the passage of the GST Bill in the Rajya Sabha, I thank the leaders and members of all parties.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जीएसटी, जीएसटी बिल, राज्यसभा, टैक्स सुधार, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, वस्तु एवं सेवाकर, GST, GST Bill, Rajya Sabha, Tax Reforms, Narendra Modi, Arun Jaitley, Goods And Services Tax