जीएसटी बिल पास : पीएम मोदी ने कहा- हम सब मिलकर देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

जीएसटी बिल पास : पीएम मोदी ने कहा- हम सब मिलकर देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • पीएम मोदी ने सभी दलों के नेताओं को धन्यवाद दिया
  • जीएसटी से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी
  • पीएम ने कहा- नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए सांसदों को बधाई
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिए सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।' उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, '21वीं सदी के लिए देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिए.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा मिलेगा तथा निर्यात प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी. देश में रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी. पीएम मोदी ने कहा, 'हम सभी दलों और राज्यों के साथ मिलकर ऐसी कर प्रणाली बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे, जिससे कि देश के सभी नागरिकों को फायदा हो और पूरा देश एक जीवंत साझे बाजार के रूप में उभरे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com