
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी देने के मामले में सरकार देर नहीं करेगी।
सिंह ने भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, सरकार कसाब को फांसी देने के मामले में देर नहीं करेगी और यदि इस संबंध में कोई दया याचिका भी दाखिल होती है तो उसका निस्तारण जल्दी ही कर दिया जाएगा। इससे पूर्व सिंह ने एसएसबी की नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन करते हुए जवानों को संबोधित किया और भरोसा जताया कि एसएसबी चौकियों की स्थापना के बाद सीमापार से राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रवेश पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं